What is Love in Hindi

What is Love in Hindi: जब हमें कोई अच्छा लगने लगता है, तब हम उसके ही बारे में सोचते रहते हैं. हम जहाँ कहीं भी जाते हैं, जो कुछ भी करते हैं, हर समय हमारे दिमाग में वही इंसान घूमता रहता है. शायद यही प्यार होता है.

बहुत से लोगों को समझ नहीं आता की प्यार असल में होता क्या है. प्यार एक एहसास हैं जिसकी कोई भी परिभाषा नहीं होती. लेकिन उससे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि जब प्यार होता है तब क्या होता है.

प्यार के लक्षण (Signs of love)

प्यार के कुछ लक्षण होते हैं. अगर आपके साथ भी यह सब चीज़ें हो रही है तो आप यक़ीनन प्यार में हैं.

  • आप हर समय उनकी कॉल या मैसेज का इंतज़ार करते रहते हैं.
  • उनके साथ रहकर आपको समय का बिल्कुल भी पता नहीं चलता.
  • उनकी कॉल या मैसेज आने पर आप एकदम से खुश हो जाते हैं और सारा काम छोड़ कर उनसे बात करने लग जाते हैं. यहां तक की आप खाना कहते हुए भी खाना छोड़कर उनसे बात करने लग जाते हैं.
  • अगर आपके घर वाले आपको खाना कहते हुए फ़ोन इस्तेमाल करने से मना करते हैं तो आप जल्दी जल्दी खाना खाने लग जाते हैं, और सोचते हैं की कब जैसे आप खाना खत्म करके उनके कॉल या मैसेज का रिप्लाई करें.
  • उनके बिना आपको बहुत अकेलापन सा महसूस होता है.
  • आप कहीं भी हो, आप सोचते रहते हैं कि वो क्या कर रहे होंगे, क्या वो भी मुझे याद कर रहे होंगे या नहीं.
  • आप बार बार फ़ोन देखते रहते है कि कहीं उनका कोई मैसेज तो नहीं आया.
  • आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आता है जब वो ऑनलाइन होकर भी आपको कोई मैसेज नहीं करते. ऐसे में आपको समझ नहीं आता कि क्या करें. आपका दिल ज़ोर ज़ोर से धड़कता रहता है कि कहीं वो किसी और से बात तो नहीं कर रहे.
  • आप उन्हें कोई भी बात बताने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित रहते हैं कि आप कब जैसे उनसे बात करें और उनको बताएं कि आज अपने क्या किया.
  • कोई भी इमोशनल लव स्टोरी पढ़ते या देखते ही आप अपने और उनके बारे में सोचने लग जाते हो. आप खुद को उन किरदारों कि जगह पर रखकर सोचने लग जाते हैं.
  • लड़ाई होने पर ज्यादा देर बात न हो तो आप उनके बिना रह नहीं पाते. आप सोचते रहते हैं कि कब वह मैसेज करे. लेकिन अंत में आपसे रहा नहीं जाता और आप खुद कि मैसेज कर देते हैं.
  • आप उनकी हर एक चीज़ को नोटिस करना शुरू कर देते हैं. आप देखते रहते हैं कि वह क्या कर रहें है, किस से बात कर रहें हैं. यहां तक आप यह भी नोटिस करना शुरू कर देते हैं कि उन्होंने कपडे कैसे पहने हुए हैं.
  • आपको बहुत गुस्सा आता है जब वह आपको इग्नोर करके किसी और से बातें करते रहते हैं.
  • जब वह आपसे बात न करें तो आप उनके बारे में सोच सोच कर सैड सांग्स (Sad Songs) सुनते रहते हैं.
  • आप उनके लिए प्रोफाइल पिक या कोई स्टेटस डालते हैं, और यह देखते रहते हैं कि कब वह आपका स्टेटस देखे और आपको रिप्लाई करें.
  • आप अपने फ़ोन का पिन, पासवर्ड, या पैटर्न इस तरह का रखते हैं जो उनके नाम, जन्म तिथि से मिलता जुलता हो. जैसे उनके नाम का पहला अक्षर, या उनकी और अपनी जन्मतिथि.
  • आपको उनके बारे में सोचना बहुत अच्छा लगता है. आप अपने और उनके भविष्य के बारे में सोचने लग जाते हैं, और अपनी और उनकी कुंडली ऑनलाइन ही मिला कर देखने लग जाते हैं.
  • आप अपने फ्रेंड्स या अपने भाई बहन को किसी न किसी बहाने से उनके बारे में बताते हैं. और उनकी तारीफ करते रहते हैं ताकि उन सब कि नज़रों में आपके प्यार कि एक अच्छी छवि बनी रहे.

यह प्यार के कुछ शुरूआती लक्षण है जो हर इंसान में देखे जाते हैं. अगर अब आप जानना चाहते हैं कि प्यार क्या है (What is Love in Hindi), तो यह देखिये कि कहीं आपके साथ भी ये सब चीज़ें तो नहीं हो रही जो ऊपर बताई गयी है.

What is Love in Hindi

what is love in hindi

प्यार का असली मतलब (True meaning of Love)

बहुत से लोगों को प्यार का असली मतलब पता ही नहीं होता. वह किसी को पसंद करते हैं तो उसी को प्यार समझने लग जाते हैं. दुनिया में हमें हजारों लोग पसंद आते हैं तो इसका मतलब यह नहीं होता कि आपको हज़ारों से ही प्यार हो गया है. इसके लिए बेहतर है कि आपको प्यार का असली मतलब पता हो.

1. एक दूसरे को आज़ादी देना

प्यार का मतलब यह कभी नहीं होता कि आप एक दूसरे कि आज़ादी छीन लें. बहुत से लोगों को आदत होती है कि वह अपने पार्टनर को हर काम के लिए रोकने लग जाते हैं. उन्हें अपने पार्टनर का ज्यादा घूमना फिरना, दोस्तों से बात करना पसंद नहीं होता. इसलिए वह रोक टोक शुरू कर देते हैं.

लेकिन यह प्यार नहीं होता. हाँ, अगर कोई ऐसा इंसान है जिसकी वजह से आपका रिश्ता खराब हो जाये, तो ऐसे में अपने पार्टनर को उस इंसान से बात करने से रोकना आपका हक़ है. यह आपका हक़ है कि आप अपने पार्टनर को कोई भी गलत काम करने से रोकें. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने पार्टनर को हर एक बात के लिए रोकने टोकने लग जाएँ.

2. एक दूसरे को समझना और उन पर विश्वास करना

ऐसी जगह प्यार कभी भी नहीं हो सकता जहाँ दो इंसान एक दूसरे को समझ ही ना पाये. प्यार एक ऐसा एहसास है जहाँ आप एक दूसरे को कुछ इस तरह जान लेते हैं कि आपके बिना बोले कि आपका पार्टनर समझ जाये कि आप क्या चाहते हैं. इस चीज़ को होने में समय लगता है. लेकिन जब ऐसा होगा तब आपके बिना बताये कि आपका पार्टनर समझ जायेगा कि आपकी ख़ुशी किस चीज़ में है.

इसके साथ साथ आपको एक दूसरे पर विश्वास भी होना चाहिए क्यूंकि विश्वास के बिना कोई भी रिश्ता ज्यादा समय नहीं चल पता. आप चाहें तो अपने पार्टनर को सीधा बोल सकते है कि ‘मुझे आप पर पूरा विश्वास है कि आप कभी भी कोई भी गलत काम नहीं कर सकते. बस मेरा यह विश्वास कभी टूटने मत देना.’ ऐसा कहने से आप अपने पार्टनर को भरोसा दिला देंगे कि वह आपके लिए कितना जरूरी हैं और आपको उनपे कितना विश्वास है.

3. एक दूसरे से कम उम्मीदें रखना

प्यार में अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने पार्टनर से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें लगा कर बैठ जाते हैं. ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपकी उन उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाता तो आप उनसे दूर होते चले जाते हैं. आप सोचने लग जाते हैं कि यह इंसान मेरे लिए कुछ नहीं करता. इससे आपका रिश्ता खराब होता जाता है.

हाँ, हमें अपने पार्टनर से उम्मीदें होती हैं, लेकिन आपकी उम्मीदें जितनी कम होंगी, आप उतना ही खुश रहेंगे. अगर आपको उम्मीदें रखनी ही हैं तो कुछ वास्तविक उम्मीदें रखें जो आपका पार्टनर पूरी भी कर सके. अगर आप सोचने लग जाएँ कि आपका पार्टनर सब कुछ छोड़ कर बस मेरे साथ रहे, सिर्फ मुझसे ही बात करे, तो यह सब तो मुमकिन नहीं है.

4. एक दूसरे को माफ़ करना

अक्सर इंसान ऐसी गलतियां करता रहता है जो कहीं ना कहीं आपके रिश्ते को खराब कर देती हैं. लेकिन ऐसे में आपके अंदर ऐसी क्षमता होनी चाहिए कि आप अपने पार्टनर को माफ़ कर सके.

मैं यह नहीं कह रहा कि आपका पार्टनर जानबुझ कर गलती पर गलती करता जाये और आप उसको माफ़ करते जाओ. गलतियाँ सिर्फ वही माफ़ होती है जो आपके रिश्ते को खराब ना करे. अगर आपका पार्टनर समझदार है और वह आपसे प्यार करता है तो वह ऐसी गलतियां करेगा ही नहीं. लेकिन अगर कभी अनजाने में ऐसी कोई गलती हो भी जाती है तो आपमें उन्हें माफ़ करने कि क्षमता होनी चाहिए.

5. एक दूसरे का हमेशा साथ देना

हर इंसान को एक लाइफ पार्टनर कि जरूरत होती है ताकि कुछ ऐसी बातें जो वह किसी को भी नहीं बता सकता, वो अपने लाइफ पार्टनर को बता सके. वह ऐसा इंसान ढूंढ़ता है जो उसका साथ दे और उसे समझे.

ऐसे में जरूरी है कि लाइफ कि कैसी भी स्थिति में आप एक दूसरे का साथ ना छोड़ें. चाहे वह कैसी भी मुश्किल घड़ी हो, आप एक दूसरे का साथ देते रहें क्यूंकि कोई भी स्थिति हमेशा एक जैसी नहीं रहती. प्यार का असली मतलब एक दूसरे का साथ देकर दुनिया कि मुश्किलों से लड़ना होता है, ना कि दुनिया कि मुश्किलों को देखकर एक दूसरे से लड़ना.

यह थे प्यार के कुछ मतलब (What is Love in Hindi) जो एक हैप्पी लव लाइफ के लिए बहुत जरूरी हैं. अगर आप भी प्यार के इन असली मतलबों को समझ जातें हैं, तो यकीन मानिये आपकी लव लाइफ बहुत ही अच्छी होगी.

love, love in hindi

सच्चा प्यार क्या है?

हमेशा एक बात का ध्यान रखें कि सच्चा प्यार कभी भी पहली बार में नहीं होता. पहली बार में सिर्फ आकर्षण (attraction) होती है. यह ऐसा आकर्षण होता है जो आपको कहीं भी किसी के साथ भी हो सकता.

आप कहीं शादी में गए, अपने किसी को देखा और आपको वह पसंद आ गया. इसका मतलब यह नहीं है कि आपको उससे सच्चा प्यार हो गया है.

सच्चा प्यार तब होता है जब आप एक दूसरे को अच्छी तरह से जान जाते हैं. जब आपको पता हो कि आपके पार्टनर में यह कमियां है लेकिन फिर भी आप उन कमियों को नज़रअंदाज करके अपने पार्टनर को प्यार करते हैं.

सच्चा प्यार वह होता है जब आप अपने पार्टनर को पूरी आजादी दें, क्यूंकि आपको उनपे पूरा भरोसा होता है.

रिलेशन में आने के काफी समय बाद भी आप अपने पार्टनर को वैसे ही प्यार करते हैं जैसे रिलेशन कि शुरुआत में करते थे, लड़ाई होने के बाद भी आप एक दूसरे के बिना नहीं रह पाते, वही सच्चा प्यार है.

सच्चा प्यार होने में समय लगता है. तो अगर आपको लगता है कि पहली बार में ही सच्चा प्यार पहली बार में ही हो जाता है तो आप गलत है.

आकर्षण और प्यार क्या है?

जब भी हम किसी को देखते है और वह हमें पसंद आ जाये तो उसे आकर्षण कहते है. अक्सर यह आकर्षण किसी के खुबशुरत चेहरे, उसके स्टाइल, और पहनावे को देख कर हो जाता है.

वहीँ प्यार हमें तब होता है जब हम एक दूसरे को अच्छी तरह से जानने लग जाते हैं. हम एक दूसरे के व्यवहार, उसकी आदतों, और उसके मूड को समझने लग जाते हैं. हमें एहसास होने लगता है कि यह इंसान ही हमारे लिए बेहतर है.

क्या प्यार कि कोई उम्र होती है?

प्यार कि कोई भी उम्र नहीं होती. लेकिन अक्सर प्यार हमें उस उम्र में होने लग जाता है जब हम खुद को अकेला महसूस करते हैं. जब इंसान को लगता है कि वह अकेला है और उसे कोई ऐसा चहिये जो उसके साथ रहे, उसकी बातें सुने, उसे समझे, तब ऐसी उम्र में इंसान प्यार कि तलाश करने लग जाता है. यह उम्र कोई भी हो सकती है.

क्या करें कि प्यार में धोखा ना मिले?

आजकल प्यार में ब्रेकअप होना आम बात हो गयी. जब किसी का दिल भर जाता है तो वह इंसान ब्रेकअप कर लेता है. लेकिन अगर आप इस से बचना चाहते हैं तो आपको किसी भी रेलशन में आने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.

पहले ही कुछ बातें साफ़ कर लें: प्यार में धोखा खाने से बेहतर है कि आप पहले ही सारी बातें साफ़ कर ले. आप पहले ही अपने पार्टनर से पूछ सकते हैं कि क्या वह आपके साथ जिंदगी बिताना चाहता है? क्या उसका आपके साथ कोई फ्यूचर प्लान हो सकता है? क्या वह एक सीरियस रिलेशन चाहता है या सिर्फ नाम का ही रिश्ता बनाना चाहता है.

इन सब चीज़ों के जबाब के लिए आप अपने पार्टनर को समय दें. आप उन्हें सोचने के लिए 1-2 दिन दें. अगर आप पहले ही इन सब चीज़ों को जान जायेंगे तो बहुत कम संभावना है कि आपको धोखा मिले. क्यूंकि आप पहले ही अपने पार्टनर के इरादों को जान जायेंगे और पहले से ही खुद को तैयार कर लेंगे.

जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना लें: अगर आपका पार्टनर आपसे कहता है कि उसे आपसे ब्रेकअप करना है तो आप जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना लें. आप उसे थोड़ा समय दें. आप उसे कह सकते हैं कि “आपके पास 2 दिन का समय है, आप अच्छी तरह से सोच समझ कर बता देना. आपका जो भी फैसला होगा वह मुझे मंजूर है.”

ऐसा कहने से आप उन्हें सोचने का समय देंगे जिससे कि वो फिर से आपके बारे में अच्छी तरह से सोचेंगे. ऐसा होने से ब्रेकअप होने कि संभावना कम हो जाती है.

अपने पार्टनर के लिए समय निकालें: किसी भी रेलशन में आने से पहले आप यह देख लें कि क्या आप अपने पार्टनर को समय दे सकते हैं? आजकल रिश्ते टूटने कि सबसे बड़ी वजह यही होती है कि इंसान अपने पार्टनर को समय ही नहीं दे पाता. ऐसे में आपका पार्टनर अकेला महसूस करता है और वह किसी और से बात करना शुरू कर देता है.

तो पहले यह जरूर देख लें कि आप अपना कितना समय अपने पार्टनर को दे सकते हैं. रिश्ते कि शुरुआत में तो सभी समय निकाल लेते हैं लेकिन जैसे जैसे समय बीतता जाता है, आप अपने पार्टनर पर कम ध्यान देने लगते हैं, जो कि किसी भी रिश्ते के लिए ठीक नहीं है.

आप कहीं पर भी हों, उनके साथ हमेशा खुश रहेंगे

अपने पार्टनर का ध्यान रखें: रिश्ते में बहुत जरूरी है कि आप एक दूसरे का ध्यान रखें. अगर आपके पार्टनर को कुछ परेशानी होती है तो यह आपका फर्ज बनता है कि आप उनका ख़ास ख्याल रखें.

कुछ लोग अपने रिश्ते को लेकर बहुत ही लापरवाह होते हैं. उन्हें इस बात से कोई भी मतलब नहीं होता कि उनका पार्टनर कैसा है, कहाँ है, क्या कर रहा है. ऐसी लापरवाही रिश्ते को खराब कर देती है और धोखा मिलने कि संभावना बढ़ जाती है.

यह कुछ बातें थी जो आपको धोखा मिलने से बचा सकती हैं. अगर आप इन सब बातों को पहले ही अपने पार्टनर के साथ साफ़ कर देंगे, तो धोखा मिलने कि संभावना बहुत ही कम हो जाएगी.

जरूर पढ़ें: हैंडसम दिखने के 10 आसान तरीके

FAQs

प्यार कि क्या परिभाषा हैं?

प्यार कि कोई भी परिभाषा नहीं हैं. प्यार एक ऐसा एहसास है जो एक इंसान दूसरे इंसान के लिए महसूस करता है. जब भी आपको कोई अच्छा लगता है, आप उसके साथ समय बिताते हैं, आपको उनका साथ सबसे प्यारा लगने लगता है, यह सब प्यार के शुरुआती लक्षण है.

मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं प्यार में हूँ?

जब आप प्यार में होंगे तब आपको अपने व्यवहार में बहुत से परिवर्तन देखने को मिलेंगे.
1. आप सिर्फ उनके ही बारे में सोचते रहेंगे.
2. आपको सिर्फ उनकी ही बातें करना पसंद होगा.
3. आपकी भूख कम हो जाएगी.
4. रात को आपको नींद कम आएगी क्यूंकि आप उनके बारे में सोचते रहेंगे.
5. आप उनकी खुशी के लिए कुछ भी करेंगे.
6. आप उनकी देखभाल करेंगे.
7. आप हर समय उनकी कॉल या मैसेज का इंतज़ार करेंगे.

प्यार में सबसे ज्यादा जरूरी क्या है?

यह सब अपने पार्टनर पर निर्भर करता है कि उनके लिए रिलेशन में सबसे ज्यादा जरूरी क्या है. जहाँ तक मेरे अनुभव कि बात है, प्यार में सबसे ज्यादा जरूरी आपका समय है. आपके पार्टनर को सिर्फ आप और आपका समय चाहिए. यही एक अच्छे रिश्ते कि बुनियाद होती है जब आप एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं.

प्यार होने में कितना समय लगता है?

प्यार होने का कोई निश्चित समय नहीं लगता. लेकिन कुछ सर्वे के अनुसार एक पुरुष को प्यार करने में 88 दिन (लगभग 3 महीने) लगते हैं. लेकिन कुछ पुरुष सिर्फ 30 दिनों में ही प्यार में पड़ जाते हैं.
वहीँ महिलाओं कि बात कि जाए तो उन्हें प्यार में पड़ने के लिए औसतन 134 दिन (लगभग 4.5 महीने) लगते हैं.

हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल ‘प्यार क्या है (What is Love in Hindi)’ जरूर पसंद आया होगा. अगर आपका भी कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने फ्रेंड, पार्टनर, या औरों के साथ शेयर कर सकते हैं.


Are you single and looking for love? Explore the best and most reputed dating sites for genuine connections.

Best Dating SitesReasons to Try
Zoosk DatingRenowned for serious dating
Match.comBest for finding love
JDate USThe best Jewish dating site
eHarmonyBest dating site to find real love
Christian MingleBest for finding Christan singles
Silver Singles USThe best dating site for those above 50


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *