
बहुत से लड़के बड़ी आसानी से लड़की पटा लेते हैं लेकिन बहुत से ऐसे होते हैं जो लाख कोशिश करने के बार भी लड़की नहीं पटा पाते. ऐसे में उन लड़कों के दिमाग में यह ख्याल जरूर आता है की आखिर लड़की कैसे पटाते हैं.
जहाँ कुछ लड़कों के लिए लड़की पटाना बहुत ही आसान है वहीँ कुछ लड़कों के लिए बहुत ही मुश्किल.
मैं आपको बता दूँ की लड़की पटाना बहुत कठिन काम नहीं है. लेकिन अक्सर हम कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिससे लड़की पटाना मुश्किल हो जाता है.
आज मैं आपको बताउगा की लड़की पटाने के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए.
यह सब तरीके मैं खुद आजमा चूका हूँ और सिर्फ इन्ही तरीको की वजह से मैं कईं लड़कियों को पटाने में कामयाब भी रहा हूँ.
लड़की पटाने से पहले ध्यान रखें यह बात
लड़की कैसे पटाते हैं? किसी भी लड़की को पटाने की कोशिश करने से पहले यह जानना बहुत ही जरूरी है की उस लड़की का स्वभाव कैसा है.
हर लड़की का स्वभाव अलग अलग होता है. कोई लड़की सीरियस होती है तो कोई लड़की मजाकिया. कोई लड़की आसानी से लड़कों से बात कर लेती है तो कोई बिलकुल भी नहीं करती.
आप थोड़ा सा समय लेकर उस लड़की के बारे में जानें. वह लड़की कैसी है, उसे कैसे लोग पसंद है, और उसका व्यवहार कैसा है. अगर अपने यह सब अच्छे से जान लिया तो लड़की पटाना आपके लिए आसान हो जायेगा.
लड़की पटाने के तरीके (Ladki Ptane ke Tarike)
लड़की पटाने के वैसे तो बहुत से तरीके हैं लेकिन मैं आपके साथ कुछ ऐसे तरीके शेयर करने जा रहा हूँ जो लगभग हर लड़की को पटाने में मदद करेंगे.
इन तरीकों से आप आसानी से जान जायेंगे की लड़की कैसे पटाते हैं.
1. अपनी लुक्स पर ध्यान दें

जब आप आकर्षक दिखते हैं तो सबका ध्यान आपकी तरफ जाता है. ऐसे में आप सबसे अलग दिखते हैं.
यकीन मानिये अगर आप हैंडसम दिखते हैं तो बहुत सी लड़कियां आपसे बात करना चाहेगी. फिर जिस लड़की को आप पटाना चाहते हैं उसका ध्यान भी आप पर जायेगा. इस तरह आपका उस लड़की को पटाना आसान हो जायेगा.
अब सवाल आता है की क्या अच्छा चेहरा होना की हैंडसम होना है? क्या जिनका चेहरा अच्छा नहीं होता, वो हैंडसम नहीं होते?
आपको बता दें की ऐसा बिलकुल भी नहीं है. आपका हैंडसम होना आपके पहनावे और साफ़ सुथरे शरीर से झलकता है. अगर आप खुद को साफ़ सुथरे रखते हैं और आपका पहनावा ठीक है तो आप अच्छे दीखते हैं.
अच्छे दिखने के लिए आप अपने आप को साफ़ सुथरा रखें. ऐसे कपडे पहने जो आप पर अच्छे लगते हों. अपने बाल और दाढ़ी को अच्छे से स्टाइल करें. परफ्यूम का इस्तेमाल करें. यह सब करके आप आकर्षक दिखेंगे और सबका ध्यान आप पर जायेगा.
मैं आपको अपना खुद का उदाहरण देता हूँ. मुझे खुद को मेन्टेन रखना अच्छा लगता है. मैं अच्छे कपडे पहनता हूँ, अपनी दाढ़ी और सर के बालों को अच्छे से स्टाइल करता हूँ.
जब मैं कॉलेज जाता था तो बहुत सी लड़कियां मुझसे बात करने खुद आ जाती थी. मुझे बाद में अपने दोस्तों से पता चलता था की कौन लड़की मेरे बारे में क्या बोल रही थी. और यह कोई कहानी नहीं है, यह सब मेरे साथ हो चूका है. तो अगर यह मेरे साथ हो सकता है तो आपके साथ क्यों नहीं?
2. लड़की को थोड़ा इग्नोर करें
अक्सर लड़कियों के साथ ऐसा होता है की बहुत से लड़के उन्हें लाइन मारते रहते हैं. उनसे बात करने के बहाने ढूंढते रहते हैं. उनके आगे पीछे घूमते रहते हैं.
ऐसे में लड़कियों के लिए सब लड़के एक जैसे हो जाते हैं. शायद तभी लड़कियां यह कहती रहती है की सब लड़के एक जैसे होते हैं.
लेकिन आपको औरों के जैसा नहीं बनना. आपको सब लड़कों से अलग बनना है.
जहाँ बाकी सब लड़के लड़कियों के पीछे भाग रहे हों, वहां आप लड़कियों को इग्नोर करें.
जिसको आप पटाना चाहते हैं आप उस लड़की को ज्यादा भाव न दें. अगर वह आपके सामने आती है और आपकी नजरें मिलती हैं तो अपनी नजरें इधर-उधर कर लें.
ऐसे में उस लड़की के दिमाग में यह बात जरूर जाएगी की जहाँ सब लड़के उसे देखते रहते हैं वहां यह लड़का मुझे इग्नोर क्यों कर रहा है? क्या मैं इसे अच्छी नहीं लगती?
जब उसके दिमाग में यह सब चलेगा तब आप खुद ही औरों से अलग हो जाओगे और उस लड़की का ध्यान आप पर ज्यादा होगा.
मैं फिर से आपको अपना एक उदाहरण देना चाहूंगा. कुछ दिन पहले मैंने एक कोर्स की क्लास ज्वाइन की. वहां एक लड़की थी जो बहुत ज्यादा खूबसूरत थी. हर लड़का उसके पीछे पड़ा रहता था और उससे बात करने के बहाने ढूंढता रहता था.
लेकिन मैं सिर्फ अपने में खुश रहता था. मैं उस लड़की को पूरी तरह इग्नोर करता था. एक दिन वह लड़की सामने से आ रही थी तो मेरी नजरे उसकी नजरों से मिली. मैंने करीब 2 सेकंड के लिए उसे देखा और अपनी नजरें दूसरी तरफ कर ली. फिर मैं ऐसे ही उसे इग्नोर करता रहा.
एक दिन मैं क्लास लगा कर घर जा रहा था तो वह लड़की भी मेरे आगे पैदल जा रही थी. वह धीरे चल रही थी तो मैं उससे आगे हो गया. मैं जैसे ही उससे आगे हुआ उसने खुद ही मुझे आवाज लगा दी.
उसके बाद वह खुद ही मुझसे बात करने लग गयी. फिर धीरे धीरे बात करते करते उसने खुद ही मुझसे मेरा फ़ोन नंबर मांग लिया.
यहां ध्यान देने वाली बात यह है की आपको लड़की को बहुत ज्यादा भी इग्नोर नहीं करना. अगर मैं भी उसकी बात का जबाब दिए बिना आगे निकल जाता तो शायद वह फिर कभी मुझसे बात न करती.
तो लड़की को इग्नोर करें लेकिन बहुत ज्यादा भी नहीं. अगर वह आपसे बात करे तो उसकी बात का जबाब दें लेकिन उसे इग्नोर भी करते रहें.
3. लड़की के साथ हंसी मजाक करें

जब भी कभी आप लड़की से बात करें तो हंसी मजाक करना न भूलें. अगर आप हंसी मजाक करेंगे तो आप एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे.
ऐसे में आप उस लड़की को अच्छे से जान जायेंगे और उस लड़की को पटाना आपके लिए आसान हो जायेगा.
लड़कियों को भी ऐसे लड़के बहुत पसंद आते हैं जो उनको हंसाएं और हंसी-मजाक करें.
अगर मैं अपनी पर्सनल ट्रिक बताऊं तो जिस लड़की को मैं पटाना चाहता हूँ मैं उसके साथ बहुत मजाक करता हूँ. मैं हर बात पर उसके साथ मजाक करता हूँ.
कभी कभी मैं उसका भी मजाक उडाता हूँ लेकिन ऐसा मैं सिर्फ तभी करता हूँ जब हम दोनों अकेले हों. दूसरे लोगों के सामने मैं उसका मजाक कभी नहीं उडाता.
मैं उसके साथ थोड़ी बहुत लड़ाई भी करता रहता हूँ, उसे प्यार से डांटता भी रहता हूँ. यह सब करके मुझे भी अच्छा महसूस होता है और उसे भी. बदले में वह भी मेरा मजाक उड़ाती रहती है.
इन सब चीज़ों से आप एक दूसरे को अच्छे से समझ पाते है और एक दूसरे के करीब आते हैं.
4. थोड़ा फ़्लर्ट करें
बिना फ़्लर्ट किये किसी लड़की को पटाना बहुत मुश्किल होता है. इसी वजह से बहुत से लड़के कोई लड़की नहीं पटा पाते क्यूंकि वह या तो बिलकुल भी फ़्लर्ट नहीं करते या फिर इतना ज्यादा फ़्लर्ट करते हैं की लड़की को आसानी से पता चल जाता है की यह लड़का फ़्लर्ट कर रहा है.
आपको ऐसा फ़्लर्ट करना है जिससे लड़की को पता भी न चले की आप उससे फ़्लर्ट कर रहे हैं. आप उसकी तारीफ़ करें लेकिन इतनी भी नहीं की उसे यह लगने लगे की आप झूठ बोल रहे हैं.
आपका फ़्लर्ट करने का तरीका ऐसा हो जो की सच लगे, न की फ़िल्मी. आप उसे बताएं की आपको उससे बात करना अच्छा लगता है, वह आपके लिए बहुत इम्पोर्टनेन्ट हैं, आप उनका इन्तजार करते हैं, उन्हें पसंद करते हैं.
यह सब चीज़े बता कर आप उन्हें अपने दिल की बात बता देते हैं जो की जरूरी भी है.
5. जेंटलमैन की तरह व्यवहार करें

अब मान लीजिये आप उस लड़की के सामने खड़े हैं. आप अपने दोस्तों के बीच में हैं और हंसी मजाक कर रहे हैं. तभी कोई लड़की आपके सामने से जाती है और आप सब उस लड़की तो मुड़ मुड़ कर देखने लग जाते हैं और कोई कमेंट कर देते हैं. यह सब चीज़े किसी भी लड़की को पसंद नहीं होती.
या मान लीजिये आप कहीं बाहर अपने दोस्तों के साथ बैठे हैं. आप ज़ोर से बातें कर रहे हैं लेकिन आप एक दूसरे को गालियाँ देते हुए बात कर रहे हैं. यह किसी भी जेंटलमैन की निशानी नहीं होती.
एक लड़की यह सब चीज़े देखती हैं की जब आप उसके साथ चलोगे या कहीं बाहर घूमने जाओगे तो आप दूसरों से कैसे बात करते हैं. क्या आप दूसरों की इज्जत करते हैं या नहीं? अगर आप एक जेंटलमैन की तरह व्यवहार करते हैं तो आपका उस लड़की को पटाना आसान हो जाता है.
हाँ आप उस लड़की के साथ थोड़ा बच्चों जैसा व्यवहार कर सकते हैं जैसे एक दूसरे को तंग करना या एक दूसरे की टांग खींचना.
लेकिन जब आप उस लड़की के साथ औरों के सामने हों, तब एक जेंटलमैन की तरह रहें ताकि वह आपको अपने दोस्तों के साथ ख़ुशी ख़ुशी मिला सके.
6. दूसरों की इज्जत करें
कोई भी लड़की आपसे तभी पटेगी जब वह भी आपको जानती हो. उसे आपके बारे में पता हो की आप कैसे लड़के हैं. वह यह देखेगी की आप उससे कैसे बात करते हैं और दूसरों से कैसे. क्या आप उससे अच्छे से बात करते हैं लेकिन दूसरों से नहीं.
आप सिर्फ उसी लड़की की नहीं बल्कि सबकी इज्जत करें. इससे यह पता चलता है की आपके संस्कार कैसे हैं.
जब आप सबकी इज्जत करते हैं तो लड़की भी आपके बारे में ख़ुशी खुशी अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को बताएगी.
जब वह आपको अपने परिवार के सदस्यों से मिलाएगी तो अधिक संभावना है कि आपका उसके साथ इमोशनल बांड बनेगा. ऐसे में वह आपका साथ नहीं छोड़ेगी.
अगर आपने इन तरीकों को अपनाया तो यकीन मानिये आपके लिए लड़की पटाना बहुत ही आसान हो जायेगा. इन सब तरीको से लड़की इम्प्रेस हो जाएगी और ख़ुशी ख़ुशी आपको हाँ कर देगी.
तो अगर अब आपको जानना है की लड़की कैसे पटाते हैं तो आप ऊपर बताई हुई चीज़ों को अपनाएं और खुद ही अंतर देखें. इन तरीकों ने मेरे लिए काम किया है तो मैं यह कह सकता हूँ की यह तरीके आपके लिए भी जरूर काम करेंगे.
लड़की को इग्नोर क्यों करना चाहिए- ladki ko ignore kyon karna chahiye

जैसे की मैंने इस आर्टिकल में बताया है की आपको लड़की को थोड़ा इग्नोर करना चाहिए. लेकिन इसके पीछे वजह क्या है. आखिर लड़की को इग्नोर क्यों करना चाहिए?
इसका जवाब आसान है. एक लड़की को बहुत से लड़के परपोज़ करते रहते हैं. कोई सामने आकर परपोज़ करता है तो कोई सोशल मीडिया पर. ऐसे में लड़की के दिमाग में यह बात आती है की सारे लड़के एक जैसे होते हैं.
यह बात शायद आपको अजीब लगे लेकिन जब एक लड़की को बहुत से लड़के परपोज़ करने लग जाते हैं तो उस लड़की को लगने लगता है की वह बहुत ही ज्यादा सुंदर है.
ऐसे में वह लड़की भाव खाने लग जाती है. जितने लड़के एक लड़की के पीछे पड़ते रहेंगे, वह उतना ही भाव खायेगी. यहां मैं सब लड़कियों की बात नहीं कर रहा लेकिन जहाँ तक मैंने अनुभव किया है, बहुत सी लड़कियां ऐसी होती है.
अब बात आती है की लड़की को इग्नोर क्यों करना चाहिए? जब आप उस लड़की को इग्नोर करते हैं तो उसके दिमाग में एक चीज़ जरूर आएगी की आखिर यह लड़का मुझे इग्नोर क्यों कर रहा है.
जहाँ एक तरफ इतने सारे लड़के मुझसे बात करना चाहते हैं वहां यह लड़का मुझे इग्नोर कर रहा है. क्या मैं इसे अच्छी नहीं लगती? क्या इसकी कोई गर्लफ्रेंड है? न जाने ऐसे ही कितने सवाल लड़की के दिमाग में आ सकते हैं.
ऐसे में वह आपके बारे में जरूर सोचेगी. फिर जब आप उस लड़की से कहीं बात करते हैं तो वह आपसे जरूर बात करेगी क्यूंकि उसे आपके बारे में जानना है. लेकिन जब वह आपसे बात करे तब भी आपको उसे बहुत ज्यादा भाव नहीं देने है.
जब यह सवाल आता है की लड़की कैसे पटाते हैं तो यह तरीका बहुत ही कारगर साबित होता है. लेकिन ध्यान रखें की जब वह लड़की आपसे बात करे तो न तो आपको उसे बहुत ज्यादा भाव देना है और न ही बहुत ज्यादा इग्नोर करना है.
FAQs
मैं लड़की को इम्प्रेस करने के लिए उससे क्या बात करूं?
सबसे पहले आप उसके साथ एक दोस्त की तरह बात करें. अगर आप उसे पसंद करते हैं लकिन वह आपको नहीं जानती, और आप जाते ही उसे परपोज़ कर देते हैं तो वह न ही करेगी क्यूंकि वह आपको जानती ही नहीं.
तो सबसे पहले उसके साथ अपनी जान-पहचान बनाएं. उसके बारे में पूछें और अपने बारे में बताये.
लेकिन यह सब करने से पहले आप कुछ दिन तक उसको देखें. उसके साथ ऑंखें मिलाएं ताकि उस लड़की को पता चल जाये की आप उसे देखते हैं और उससे बात करना चाहते हैं.
ऐसा करने से जब आप उससे बात करने जायेंगे तो वह पहले से ही आपको जानती होगी और अधिक संभावना है की वह आपसे अच्छे से बात भी करेगी.
मुझे कैसे पता चलेगा कि कोई लड़की मुझे पसंद करती है?
वह आपको देखती रहेगी लेकिन जब आप उसे देखोगे तो वह शायद अपनी नजरें इधर उधर कर लें.
वह आपसे बात करने के बहाने ढूंढेगी. वह आपके साथ बैठेगी, लेकिन जब आप दोनों अकेले होंगे तो वह थोड़ा घबरा सी जाएगी.
जब आप किसी और लड़की से बात करोगे तो वह गुस्सा करेगी. वह हर जगह आपको नोटिस करती रहेगी.
जब आपके सामने से अन्य लड़कियां जाएँगी तो वह आपको देखेगी की आप उन लड़कियों को देख कर क्या करते हो. क्या आप अन्य लड़कों की तरह उन लड़कियों को देखते रहते हो या अपने काम से मतलब रखते हो.
लड़कियों से कैसे बात करें?
जब भी आप लड़कियों से बात करने जाएँ तो बिलकुल भी न घबराएं. आप बिना डरे जाएँ और हाय हेलो बोलें.
जब भी आप बात करें तो उसकी आँखों में देख कर बात करें. अगर आप लड़कियों से बात करते हुए बहुत ही ज्यादा घबरा जाते हैं तो उस लड़की से ऐसी जगह पर बात करें जहाँ ज्यादा लोग न हो.
अकेले में बात करने से वह लड़की भी आपसे बात कर सकेगी. भीड़ भाड़ वाली जगह पर ज्यादातर लड़कियां इसलिए बात नहीं कर पाती की कहीं कोई उनका जानने वाला न देख ले.
लड़की कैसे पटाते हैं? यह कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है. इसमें कोई राकेट साइंस का इस्तेमाल नहीं होता. आप सिर्फ यह जान लें की आपको क्या करना है.
बस यहां बताये हुए तरीकों को फॉलो करें और आपके लिए लड़की पटाना आसान हो जायेगा. अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है.
मुझे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से उपयोगी जानकारी मिली है. अगर आपको यह पोस्ट उपयोगी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
Best Dating sites | Join |
---|---|
Zoosk Dating | Join For Free |
Match.com | Join For Free |
JDate US | Join For Free |
eHarmony | Join For Free |
Christian Mingle | Join For Free |
Silver Singles US (For 50+ Age) | Join For Free |