How to Look Handsome in Hindi

(How to Look Handsome in Hindi) हैंडसम कैसे दिखें? यह सवाल बहुत से लड़को के दिमाग में तब आता है जब वह किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है.

एक समय था जब लड़के अपनी लुक और पर्सनॅलिटी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे. लेकिन अब समय बदल चूका है.

अब हर लड़का आकर्षक दिखना चाहता है. इसी की वजह से आज बाजार में लड़कों के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट उपलब्ध हैं.

लेकिन सवाल यह है कि आकर्षक कैसे दिखें? क्या आपको अच्छे दिखने के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोडक्ट की जरूरत है?

आज मैं आपको हैंडसम और आकर्षक दिखने के बिलकुल आसान तरीके बताने वाला हूँ (How to Look Handsome in Hindi).

एक बात ध्यान रखें की कुछ हद तक आपको बाजार में मिलने वाले ग्रूमिंग प्रोडक्ट की आवश्यकता होगी. ये प्रोडक्ट आपको हैंडसम दिखने में काफी हद तक मदद करते है.

लेकिन इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है की आप सिर्फ इन्ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. हाँ, यह प्रोडक्ट जरूरी है लेकिन इसके साथ साथ भी आपको कुछ और चीज़ो को ध्यान में रखना पड़ेगा.

Read this article in English: How to Look Attractive?

How to Look Handsome in Hindi – 10 जरूरी बातें

1. खुद को साफ़ रखे

हैंडसम आप तभी दिखेंगे जब आप खुद को साफ़ रखेंगे. आकर्षक दिखने के लिए साफ़ सुथरा रहना सबसे सरल, लेकिन सबसे प्रभावी तरीका है.

एक साफ़ सुथरा दिखने वाला व्यक्ति किसी पर भी एक अच्छा इम्प्रैशन डाल सकता है.

खुद को साफ़ रखने के लिए आपको कुछ ज्यादा चीज़ें करने की जरूरत नहीं है. आप कुछ साधारण सी चीज़ें करके साफ़ सुथरे दिख सकते हैं.

  • अपने दांतों को रोजाना ब्रश करें: दांतों को ब्रश करने से आप फ्रेश महसूस करेंगे. अगर आप फ्रेश महसूस करेंगे तो आपका मूड काफी अच्छा रहेगा, और आप कहीं न कहीं कॉंफिडेंट महसूस करेंगे. अगर आप कॉंफिडेंट हैं तो आपके चेहरे के हावभाव पॉजिटिव रहेंगे और आप आकर्षक दिखेंगे.
  • रोजाना नहाएं: कोई भी ऐसे व्यक्ति के साथ रहना पसंद नहीं करता जो सप्ताह में एक या दो बार ही नहाये. इससे आपका शरीर गंदा रहता है और स्किन प्रॉब्लम का भी खतरा रहता है. रोजाना नहाने से आपका शरीर और दिमाग तरोताजा रहेंगे. इसलिए हर दिन स्नान करें.
  • अपने नाखूनों को काटें: लंबे नाख़ून सिर्फ लड़कियों पर ही अच्छे लगते हैं, वो भी तब अगर वो अपने नाखून साफ रखें. लड़कों के लिए, लंबे नाखून बहुत अजीब लगते हैं. इसलिए अपने नाखून नियमित समय पर काटते रहें.
  • साफ सुथरे कपड़े पहनें: यह बहुत जरूरी है की जब भी आप कहीं बाहर जाएँ, साफ़ कपडे पहन कर ही जाएँ. यदि आपने गंदे ही कपड़े पहनने हैं तो नहाने का क्या फायदा? हाँ, कभी-कभी आपके कपड़े गंदे हो सकते हैं और यह नार्मल है. लेकिन अगर हमेशा ही आपके कपडे गंदे हैं, तो यह सामने वाले की नजरों में आपकी गलत इमेज बना सकता हैं. अगर आप घर में हैं तो आप अपने अनुसार कपडे पहन सकते हैं, लेकिन जब भी आप बाहर जाएँ, आपके कपडे साफ़ होने चाहिए.

2. अच्छे कपडे पहनें

साफ़ कपडे पहनने का क्या फायदा अगर वह कपडे आप पर अच्छे ही न लगें. सबसे पहले, आपको यह जानने की जरूरत है कि किस तरह के कपड़े आप पर सबसे अच्छे लगते हैं.

हर इंसान की अलग अलग पसंद होती हैं. आप टीशर्ट्स में अच्छे लग सकते हैं, लेकिन हो सकता हैं शर्ट आप पर उससे भी ज्यादा सूट करे. आप हर दिन अलग अलग तरह के कॉम्बिनेशन ट्राय कर सकते हैं.

कपड़ों का रंग भी बहुत मायने रखता हैं. आप समय-समय पर अलग अलग रंग के कपडे ट्राय कर सकते हैं.

अगर आपने ऐसे कपडे पहने हैं जिनमे आप बहुत ज्यादा आकर्षक दिख रहें हों तो यकीन मानिये, आप आत्मविश्वास से भर जायेंगे.

3. अच्छे से तैयार हों

जब भी आप बाहर जाएँ तो अच्छी तरह से तैयार हो कर जाएँ.

कपड़ो के साथ साथ आपके बाल, आपकी दाढ़ी, अच्छे दिखनी चाहिए. आप बाजार से या ऑनलाइन मिलने वाले हेयर क्रीम, हेयर सीरम, बियर्ड ऑयल, ट्रिमर, हेयर स्ट्रेटनर या ड्रायर आदि जैसे ग्रूमिंग प्रोडक्ट का उपयोग कर सकते हैं.

आपको इन सभी प्रोडक्ट को उपयोग करने की जरूरत नहीं है, लेकिन आप अपनी ज़रूरत के अनुसार कोई भी एक-दो प्रोडक्ट चुन सकते हैं.

एक अच्छा हेयर स्टाइल रखें. एक अच्छा हेयर स्टाइल आपको आकर्षक दिखने में बहुत मदद करता है. यदि आपके बाल लंबे हैं तो इसे अच्छी तरह से कंघीं करें. अपने चेहरे की बनावट के आधार पर, एक अच्छा हेयरस्टाइल चुनें.

अपनी दाढ़ी का भी ख़ास ध्यान रखें. यदि आप दाढ़ी रखने के शौक़ीन हैं तो आपको अपनी दाढ़ी को स्टाइल करने की आवश्यकता है. लंबी दाढ़ी को अधिक रखरखाव की जरूरत होती है. यदि आपकी दाढ़ी छोटी है तो आप आसानी से इसका ध्यान रख सकते है.

4. Deodorant का इस्तेमाल करें

पसीने से निकलने वाली बदबू आम बात हैं. इससे बचने के लिए आप अच्छी खुशबू वाला Deo इस्तेमाल करें. जब भी आप लोगों के बीच खड़े होते हैं तो आपसे आने वाली पसीने वाली बदबू से सबपर आपका गलत प्रभाव पड़ता हैं भले ही आपसे ऐसा कोई कहेगा नहीं.

और वहीँ अगर आपसे अच्छी खुशबू आ रही हैं तो सामने वाले के दिमाग में आपकी अच्छी छवी बनती हैं.

लेकिन, इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि आप नहाना बंद कर दें और Deo का ही इस्तेमाल करें.

दूसरी बात जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए वह है खुशबू. कुछ Deo ऐसे होते हैं जिनकी खुशबू बहुत ज्यादा स्ट्रांग होती हैं जिससे की सामने वाली की तबियत खराब होने लगती हैं.

कभी कभी तो इतनी स्ट्रांग खुशबू से सर में दर्द होने लग जाता हैं. तो यह सुनिश्चित कर लें की आपसे आने वाली खुशबू इतनी स्ट्रांग न हो.

5. व्यायाम करें

एक अच्छे शरीर वाला व्यक्ति कई लोगों का ध्यान आकर्षित करता है. व्यायाम करने से आपके व्यक्तित्व में भारी बदलाव आता है. व्यायाम आपको शारीरिक और मानसिक शक्ति देता है. आप व्यायाम के बाद पूरी तरह से ताजा महसूस करेंगे.

व्यायाम न केवल आपके व्यक्तित्व को बढ़ाता है बल्कि यह आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है.

व्यायाम करने से आपको एक अच्छा शरीर मिलेगा जिसके परिणामस्वरूप आप आकर्षक और हैंडसम दिखेंगे. व्यायाम में आप नियमित जिम, साइकिलिंग, तैराकी, दौड़ना आदि कर सकते हैं.

6. एक जेंटलमैन की तरह व्यवहार करें

आपका अच्छा व्यवहार दूसरों का ध्यान खींचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. एक सज्जन व्यक्ति हमेशा आकर्षक दिखता हैं. आकर्षक दिखने के लिए जरूरी हैं की आप एक जेंटलमैन की तरह व्यवहार करें.

  • जब भी आप कहीं बाहर हों तो आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग न करें.
  • आपत्तिजनक बॉडी लैंग्वेज का उपयोग न करें.
  • किसी के साथ बातचीत करते समय विनम्र रहें.
  • दूसरों की मदद करें.
  • अहंकारी न बनें.
  • सभी का सम्मान करें.

7. चेहरे पर मुस्कान बनाये रखें

एक मुस्कुराते हुए चेहरे से ज्यादा आकर्षक कुछ नहीं हो सकता. यह आपके व्यक्तित्व और पाजिटिविटी को दर्शाता है. चाहे कोई भी स्थिति हो, हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखें.

यदि आप मुस्कुराते हुए दूसरों से बात करते हैं, तो आप निश्चित रूप से उनका ध्यान आकर्षित करेंगे.

यह दूसरों पर बहुत बड़ा प्रभाव डालता है जब कोई मुस्कुराकर बात करता है. यह सामने वाले के दिमाग में आपकी एक अच्छी छवी बनता हैं. जब आप हँसते हैं तब आप और भी ज्यादा हैंडसम दिखते हैं.

हमेशा मुस्कुराते रहें

8. महसूस करें कि आप हैंडसम दिख रहे हैं

ऊपर दिए गए हैंडसम दिखने के तरीके फिजिकल हैं, लेकिन आपका असली आकर्षण अंदर से आता है.

आपको अंदर से महसूस करना होगा कि आप हैंडसम दिख रहे हैं. अगर आप इस तरह से सोचने लगेंगे, तो आपको अपने जीवन में बहुत बड़ा अंतर दिखाई देगा. यह सिर्फ बोलने की बात नहीं है, बल्कि वास्तविक जीवन में अपनाई गयी चीज़ हैं.

अगर आप अंदर से महसूस कर रहे हैं की आप हैंडसम दिख रहें हैं तो उसी तरह व्यवहार करने लगेंगे. आपके चेहरे पर आत्मविश्वास से भरी हुई मुस्कान बनी रहेगी.

यकीन मानिये इस मुस्कान की वजह से आप आकर्षक दिखेंगे.

9. जागरुक रहें

अपने काम के अलावा भी कुछ अन्य बातों के बारे में जागरूक रहें.

जागरूक रहने का मतलब यह नहीं है कि आपको दुनिया भर की जानकारी होना जरूरी हैं. इसका मतलब है कि बातचीत करते समय आपको पता रहना चाहिए की किस बारे में बातचीत चल रही हैं. यदि आपको इस टॉपिक के बारे में पता हैं तो आप आसानी से अपने विचार दूसरों के सामने रख सकेंगे.

आपको यह पता होना चाहिए कि आपके आसपास क्या हो रहा है. ऐसे आप दूसरों के साथ सही तरीके से बातचीत कर सकते हैं और निश्चित रूप से, यह दूसरों को आकर्षित करेगा.

10. हमेशा पॉजिटिव रहें

एक पॉजिटिव दिमाग आपके जीवन को बदल सकता है. मैंने खुद इसका अनुभव किया हैं.

यदि आप पॉजिटिव सोचना शुरू करते हैं, तो आपके साथ पॉजिटिव चीज़ें होने लगेगी. जब आप पॉजिटिव होते हैं तो आप लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. जब आप लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं तो आप निश्चित रूप से उन्हें पसंद आने लगेंगे.

यह जरूर पढ़ें: ऐसे बनाएं लड़की के सामने धांसू इम्प्रैशन

तो यह थे कुछ तरीके जिनसे आप आसानी से हैंडसम दिख सकते हैं.

अगर आप इन तरीकों को अपनाते हैं तो यकीन मानिये आप निश्चित रूप से हैंडसम दिखेंगे.

FAQs

कॉलेज में हैंडसम कैसे दिखें?

कॉलेज में हर लड़का हैंडसम दिखना चाहता हैं ताकि वह लड़कियों को इम्प्रेस कर सके. लेकिन बहुत से लड़के कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिससे की लड़की बात तो नहीं करती लेकिन मजाक जरूर उड़ाती हैं.

कॉलेज में हैंडसम दिखने के लिए कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.

1. अपने कपड़ों पर विशेष ध्यान दें. कपडे ऐसे पहने जो आपके ऊपर अच्छे दिखें. लेटेस्ट ट्रेंड के कपडे भी ट्राई करें. लेकिन ध्यान रखें की आपके कपडे साधारण हो न की ऐसे जो आपको मजाक का पात्र बना दें.
2. कॉलेज हमेशा नहा कर और साफ़ कपडे पहन कर जाएँ.
3. लड़कियों के सामने ओवर स्मार्ट बनने की कोशिश न करें.
4. लड़कियों से बात करने के लिए उनके पीछे मत भागें. लड़कियों को इस तरह के लड़के पसंद नहीं आते. ऐसे में बेहतर हैं आप लड़कियों को इग्नोर करके अपने में खुश रहें. यकीन मानिये ऐसा करके लड़कियां आपसे खुद बात करेगी.
5. सबसे मुस्कुरा कर बात करें. आपका मुस्कुराते हुए चेहरे से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता.

अगर मैं गुड लुकिंग नहीं हूं तो मैं हैंडसम कैसे दिख सकता हूं?

अगर आपको लगता हैं की आप ज्यादा गूड लुकिंग नहीं हैं तो मैं आपको बता दूँ की आप फिर भी हैंडसम दिख सकते हैं. इसके लिए आप कुछ बातों का ध्यान रखें.

1. अपनी बॉडी का ध्यान रखें और व्यायाम करें. इससे आपकी बॉडी एक परफेक्ट शेप में आ जाएगी. फिर जब आप कुछ भी पहनेंगे वह आप पर अच्छा दिखेगा और आपकी पर्सनालिटी में बहुत ज्यादा बदलाव आ जायेगा. अच्छी पर्सनालिटी की वजह से आप हैंडसम दिखेंगे.

2. अगर हो सके तो दाढ़ी उगाएं. अगर आपकी दाढ़ी होगी तो आपके चेहरे की शेप में बहुत ज्यादा अंतर् दिखेगा जिससे की आप हैंडसम दिखेंगे.

3. अगर आपको स्किन की कोई समस्या हैं तो आप डॉक्टर के पास जाएँ. स्किन की समस्याओं से भी हमें ऐसा महसूस होता हैं की हम हैंडसम नहीं हैं.

4. ऐसे कपडे पहने जो आप पर सिर्फ फिट होने के साथ साथ आकर्षक भी दिखें. आपके कपडे सामने वाले इंसान पर बहुत प्रभाव डालते हैं.

5. अपने बालों को अच्छे से स्टाइल करें. आप अपने चेहरे के अनुसार कोई एक अच्छा सा हेयर स्टाइल चुनें और अपने बालों को अच्छे से सेट करें.

6. आप अपने चलने के तरीके, बात करने से तरीके, और अपने आप को दूसरों के सामने पेश करने के तरीकों को सुधारें.

Cute or Handsome में क्या अंतर हैं?

Cute शब्द आमतौर पर बच्चों के लिए उपयोग किया जाता हैं. या फिर उन लड़कों के लिए किया जाता हैं जिनका चेहरा बच्चों की तरह हो.

वहीँ हैंडसम शब्द का उपयोग mature लड़कों के लिए किया जाता हैं.

यह थे हैंडसम दिखने (How to Look Handsome in Hindi) के कुछ ऐसे तरीके जो सच में आपकी जिंदगी में बहुत फर्क ला सकते हैं. यदि आप आकर्षक दिखना चाहते हैं तो इन तरीकों का अपने जीवन में प्रयोग करें.

अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं.

मुझे उम्मीद हैं की इस आर्टिकल से आपको उपयोगी जानकारी मिली हैं. अगर आपको यहां से कुछ जानकारी मिली तो आप इस आर्टिकल (How to Look Handsome in Hindi) को शेयर भी कर सकते हैं.


Are you single? Here are the most popular and trustworthy dating sites to find real love.

Best Dating sitesJoin
Zoosk DatingJoin For Free
Match.comJoin For Free
JDate USJoin For Free
eHarmonyJoin For Free
Christian MingleJoin For Free
Silver Singles US
(For 50+ Age)
Join For Free


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *