how to impress a girl in hindi

How to Impress a Girl in Hindi? हम सब किसी न किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है. चाहे वह हमारी क्लास में हो, हमारे ऑफिस में हो, या हमारे पड़ोस में.

एक लड़की को इम्प्रेस करने के लिए बहुत सी बातें मायने रखती हैं. यह सब बातें मैं आज आपको बताने जा रहा हूँ.

अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आप किसी भी लड़की से सामने अपना धांसू इम्प्रैशन बना सकते हैं.

आज मैं आपको बताएंगे कि कैसे आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस कर सकते हैं (How to Impress a Girl in Hindi).

हम बहुत ही साधारण और सरल तरीकों से शुरू करेंगे लेकिन यह तरीके वास्तव में काम करते हैं. इन तरीकों के लिए थोड़े से प्रयास की आवश्यकता होती है और हर कोई इन तरीकों को आसानी से कर सकता है.

तो चलिए अब जानते हैं वह तरीके जिनकी मदद से आप किसी भी लड़की को आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं.

How to impress a girl in Hindi

1. अच्छा दिखें

वो कहते हैं न “First Impression is the Last Impression“. तो कोशिश करें की आपका पहला इम्प्रैशन एकदम धांसू हो.

लेकिन कैसे?

इसका सीधा सा जबाब हैं की आप जितना हो सके उतना हैंडसम दिखने की कोशिश करें.

हर कोई सबसे पहले यही नोटिस करता हैं की सामने वाला इंसान कैसा दिख रहा हैं. लड़कियां भी सबसे पहले यही देखती हैं की लड़का कैसा दिखता हैं, उसका ड्रेसिंग सेन्स कैसा हैं.

यह लड़की को इम्प्रेस करने का सबसे आसान लेकिन प्रभावी तरीका है.

यदि आप अच्छे दिखते हैं, तो आप एक अच्छा इम्प्रैशन बनाते हैं.

लेकिन बहुत से लड़के ऐसे होते हैं जो अच्छा दिखने के चक्कर में बहुत ही अजीब से कपडे पहन लेते हैं. ऐसे में वह किसी जोकर से कम नहीं लगते.

आप ऐसा-वैसा कुछ न पहने जिसमे आप एक रंग बिरंगे जोकर की तरह दिखें.

आपको खुद को अपना लुक पसंद आना चाहिए. यदि आपको खुद को ही अपना लुक पसंद नहीं आयेगा, तो दूसरों की बात ही छोड़ दीजिये.

मैं आपको एक उदाहरण देता हूँ. क्या आपने कभी गौर किया है कि एक अच्छी तरह से तैयार, साफ़ सुथरी लड़की सिर्फ सुंदर ही नहीं दिखती बल्कि अधिकांश लोगों का ध्यान भी आकर्षित करती है.

यह बात लड़कों पर भी लागू होता है. यदि आप अच्छे दीखते हैं तो आप निश्चित रूप से दुसरो का ध्यान आकर्षित करेंगे.

Alex Costa

अच्छा दिखने के लिए करें यह काम

हमने अब यह जान लिया की लड़की को इम्प्रेस करने के लिए अच्छा दिखना कितना जरूरी हैं. लेकिन सवाल यह आता हैं की अच्छा दिखने के लिए क्या करें?

इसके लिए आप कुछ साधारण सी चीज़ें करें.

प्रतिदिन नहाएं: हर दिन नाहने से आप तारो तजा मह्सूस करेंगे. इससे आप आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे और आपके चेहरे पर चमक आएगी. इसके अलावा दिन में दो बार अपने दांतों को ब्रश करें. यदि संभव हो तो दिन के दौरान माउथ फ्रेशनर का भी उपयोग करें.

एक अच्छा सा हेयर स्टाइल अपनाएं: अपने चेहरे के अनुसार एक अच्छा सा दिखने वाला हेयर स्टाइल चुनें. अगर आपको समझ नहीं आ रहा हो की आपको कैसा हेयर स्टाइल रखना चाहिए तो आप बार्बर के पास जा कर उससे अलग अलग तरह के हेयर स्टाइल के बारे में पूछें.

खुद को अच्छे से तैयार करें: केवल अपने सिर के बालों को ही कंघी न करें, बल्कि अपनी दाढ़ी का भी अच्छी तरह से ख्याल रखें. लड़कियां उन लड़कों को पसंद करती हैं जो अच्छे से अपना ख्याल रखते हैं.

Deodorant का इस्तेमाल करें: नहाने के बाद Deodorant का इस्तेमाल करें. यदि आपसे अच्छी महक आती है तो आपके आस-पास के लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे. लेकिन Deodorant को ध्यान से चुनें. बहुत स्ट्रांग खुशबू वाले Deodorant से सर दर्द भी हो सकता है.

अपना ड्रेसिंग सेंस जानें: यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि आप किस प्रकार के कपड़े पहनते हैं. आपको यह जानना होगा कि आप पर शर्ट या टी-शर्ट में से कौन सा अच्छा दीखता है. आपके कपड़ों का रंग भी बहुत मायने रखता है. उदाहरण के लिए, मुझे शर्ट पहनना पसंद है और काला रंग मुझ पर अच्छा दिखता है इसलिए मैं काली शर्ट पहनना पसंद करता हूँ.

2. Eye Contact बनाएं

आपकी आंखें बिना कुछ कहे बहुत सी बातें बता देती हैं.

Eye contact बनाना लड़की को यह बताने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसमे दिलचस्पी रखते हैं, और उससे बात करना चाहते हैं.

आपको बता दें की Eye contact का भी एक तरीका होता है. आप लड़की को ऐसे न घूरें जैसे आपने आज तक कोई लड़की ही न देखी हो.

आप लड़की की आँखों में देखें औऱ उसे बिलकुल भी न घूरें.

How to Impress a Girl in Hindi

3. विनम्र और सज्जन रहें

उस लड़की के साथ हमेशा विनम्र रहें जिसे आप इम्प्रेस करना चाहते हैं. यह आपके चरित्र और शिष्टाचार को दर्शाता है.

आमतौर पर, लड़कियां किसी ऐसे व्यक्ति को पसंद नहीं करती जो अशिष्टता, बतमीजी या गाली-गलौच से बात करता हो.

लड़कियों को ऐसे लड़के पसंद आते हैं जो उनके साथ साथ दूसरों का भी सम्मान करें. इसलिए, केवल लड़कियों के लिए ही नहीं बल्कि सबके लिए विनम्र रहें. लड़कियां आमतौर पर यह भी देखती हैं की आप दूसरों से कैसे बात करते हैं.

आप पढ़ रहें हैं “How to impress a girl in Hindi

4. लड़की को हंसाएं और उसे बोर न करें

लड़की का दिल जीतने का सबसे अच्छा तरीका है उसे हँसाना.

अगर आप लड़की को हंसाते हैं तो वह आपसे कभी भी बोर नहीं होगी, और वह अगली बार आपसे बात जरूर करेगी.

लड़की को हँसाना आपके सेंस ऑफ़ ह्यूमर को भी दर्शाता है.

जब आप लड़की को हंसाते हैं तो लड़की को लगने लगता हैं की आप एक खुश रहने वाले इंसान हैं. ऐसे में लड़की यह जरूर सोचेगी की आप उसे हंसाते रहेंगे और उसे खुश रखेंगे. इसी वजह से वह आपसे बार बार बात करेगी.

एक बात का ध्यान रखें की दूसरों को हंसी का पात्र बनाने के लिए उनका मजाक न उड़ाएं. इस तरह आप किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचा सकते हैं. हर चीज को मजाकिया बनाने की कोशिश करें लेकिन किसी को ठेस पहुंचाए बिना.

5. उसे स्पेशल महसूस कराएं

How to Impress a Girl in Hindi

एक लड़की हमेशा यह चाहती है की वह अपने पार्टनर के लिए स्पेशल हो.

आपको भी उस लड़की को स्पेशल महसूस कराने की आवश्यकता होगी.

आप उन छोटी छोटी चीजों को ढूंढने की कोशिश करें जो उसे किसी और से नहीं मिलती. उसकी छोटी-छोटी बातों को नोटिस करना शुरू करें जिससे की वह लड़की स्पेशल महसूस करेगी.

लड़की को स्पेशल महसूस करवाने के लिए आप उसे थोड़ा सरप्राइज भी दे सकते हैं. उसे दूसरों से ज्यादा प्राथमिकता दें, उसके साथ समय बिताएं. इस तरह आप उसे स्पेशल महसूस करवा सकते हैं.

6. हमेशा पॉसिटिव रहें

आप मेरा विश्वास करो या न करो लेकिन यह तरीका वास्तव में सबसे बेहतर काम करता है. एक सकारात्मक मानसिकता आपसे सकारात्मक विचारों को दर्शाती है.

अब आप पूछ सकते हैं कि पाजिटिविटी किसी लड़की को प्रभावित करने में कैसे मदद करेगी?

इसका उत्तर सीधा है. सकारात्मकता आपको आत्मविश्वास से भर देती है. यह आपके चेहरे पर मुस्कान लाती है. आप खुद को आकर्षक महसूस करते हैं जो दूसरों पर अच्छा प्रभाव डालता है.

हमेशा याद रखें, अगर आप पॉसिटिव सोचना शुरू करेंगे, तो आपके साथ पॉसिटिव चीजें ही होने लगेंगी.

यह भी पढ़ें: होंठों पर kiss करने के यह फायदे आपको हैरान कर देंगे

Eye Contact से लड़की को कैसे इम्प्रेस करें (How to impress a girl with eye contact)

Look into her eyes, How to Impress a Girl in Hindi

Eye contact किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता हैं.

कैसे?

Eye contact बनाने से आप लड़की को बिना कुछ कहे की बहुत सी बातें बता सकते हैं. आपके eye contact बनाने के तरीके से ही लड़की समझ जाएगी की आप उस लड़की को चाहते हैं.

Eye contact बनाने का तरीका

जब भी आप लड़की के साथ eye contact बनाये तो आप उसे प्यार भरी नजर से देखें जिससे की वह समझ जाये की आपके दिल में उसके लिए कुछ है.

फिर जब भी आप eye contact बनाएं तो आप कुछ सेकंड के बाद अपनी नजर कही और कर लें.

मैं आपको एक टिप देना चाहता हूँ.

मान लीजिये वह लड़की आपके सामने से आ रही है और आपका उसके साथ eye contact होता है. अगर वह भी आपको देख रही है तो आप 3-5 सेकंड के बाद अपनी नजर निचे कर लें. ध्यान रखें की आप अपनी नजर कही और जैसे की ऊपर की तरफ या दाएं बाएं न करें.

अगर आप निचे की जगह कहीं और देखते हैं तो लड़की को लगेगा की आप उसे इग्नोर कर रहे हैं. वहीँ अगर आप अपनी नजर निचे कर लेते हैं तो लड़की को लगेगा की आपके दिल में उसके लिए जरूर कुछ न कुछ हैं.

इसके अलावा अगर आप कहीं बाहर हैं और आपको कोई लड़की पसंद आ जाती है तो आप उसकी तरफ देखें. लेकिन जब वो आपकी तरफ देखे तो आपको 2-3 सेकंड के बाद अपनी नजर हटा लेनी है.

आप ऐसा बार बार करते रहें. इससे वह यह जान जाएगी की आप उससे बात करना चाहते हैं.

आपको उसे घूरना नहीं है. फिर थोड़ी देर बाद आप फिर से उसे देखें. ऐसा करने से लड़की को यह पता चल जायेगा की आपकी उसमे दिलचस्पी है.

अगर वह भी आपको देख रही है तो आप उसकी तरफ हल्की सी स्माइल करें. अगर वह भी आपकी तरह स्माइल करती है तो आप जाकर उससे बात कर सकते है.

यह बहुत साधारण सी ट्रिक है लेकिन यह जरूर काम करती है. अगर आप सिर्फ इतना ही करते हैं तो आप सिर्फ Eye contact से लड़की को इम्प्रेस कर सकते हैं.

How to impress a girl in Hindi: तो यह थे किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने के सबसे अच्छे और सरल तरीके. यदि आप किसी ऐसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए तरीकों को अपना सकते हैं.

FAQs on How to impress a girl in Hindi

मैं किसी लड़की को उससे बात किए बिना कैसे इम्प्रेस कर सकता हूं?

यदि आप किसी लड़की को बात किये बिना इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो आपको अच्छा और आकर्षक दिखने की जरूरत है. इसके लिएकुछ सुझाव हैं:
1. अच्छे कपड़े पहनें क्योंकि इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा.
2. साफ़ औऱ स्वच्छ रहें क्योंकि यह आपको आकर्षक बनाएगा.
3. आपत्तिजनक बॉडी लैंग्वेज का उपयोग न करें.
4. उसे एक प्यारी सी स्माइल दें.
5. उसके साथ eye contact बनाएं, लेकिन उसे घूरें नहीं.

मैं किसी लड़की को फोन पर कैसे इम्प्रेस कर सकता हूं?

किसी लड़की को फोन पर इंप्रेस करना उसे आमने सामने इम्प्रेस करने से अलग होता है. आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है:

1. जब आप दोनों फ्री हों सिर्फ तभी उसे कॉल करें ताकि आप अच्छे से बात कर सकें.
2. उसके बारे में पूछते हुए बातचीत शुरू करें.
3. स्पष्ट बोलें ताकि उसे बार बार आपकी बात पूछनी न पड़े. इसके साथ आप विनम्र रहें.
4. मजाकिया बनने की कोशिश करें (सबसे महत्वपूर्ण बात).
5. उसके साथ अपनी बातचीत में कुछ दिलचस्पी दिखाएं.
6. बार-बार एक ही बात न पूछें.
7. बातचीत के बीच में कॉल को कट न करें जब तक कि बहुत जरूरी न हो.
8. प्यार से बाय बोलकर कॉल कट करें.

मैं स्कूल में किसी लड़की को कैसे इम्प्रेस कर सकता हूं?

स्कूल की उम्र वह अवधि होती है जब लड़कियां ज्यादा समझदार नहीं होती. इस मामले में, कुछ बातों का ध्यान रखें:
1. जिस लड़की को आप इम्प्रेस करना चाहते हैं, उससे eye contact बनाये, लेकिन हर दूसरी लड़की को घूरें नहीं.
2. अन्य लड़कियों के साथ फ़्लर्ट न करें (एक दोस्ताना तरीके से बात करना ठीक है).
3. होमवर्क या किसी अन्य स्कूल प्रोजेक्ट में उसकी मदद करें.
4. उससे विनम्रता से बात करें.
5. मजाकिया बनने की कोशिश करें.

How to impress a girl in Hindi: यकीन मानिये किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए यह सब तरीके बहुत ज्यादा मदद करते हैं. आप भी यह सब तरीके अपना कर लड़की को इम्प्रेस कर सकते हैं.

यही आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं.

अगर आपको यह पोस्ट उपयोगी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.


Are you single? Here are the most popular and trustworthy dating sites to find real love.

Best Dating sitesJoin
Zoosk DatingJoin For Free
Match.comJoin For Free
JDate USJoin For Free
eHarmonyJoin For Free
Christian MingleJoin For Free
Silver Singles US
(For 50+ Age)
Join For Free


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *