first date tips in Hindi, dating tips, first date

First Date Tips in Hindi: अपनी पहली डेट पर जाने के लिए हर कोई उत्साहित रहता है. यह वह हसीन पल होता है जब हम किसी से पहली बार मिलने जाते हैं.

लेकिन, पहली डेट के लिए उत्साहित होने के साथ साथ हमें घबराहट भी होती है.

क्यों?

क्यूंकि हम अपनी पहली डेट को स्पेशल बनाना चाहते हैं. पहली डेट को स्पेशल बनाने के लिए अच्छा इम्प्रैशन डालना बहुत जरूरी होता है. हम नहीं चाहते की हमारे पार्टनर के सामने हमारा कोई गलत इम्प्रैशन पड़े.

तो अब सवाल यह आता है की आखिर हम अपनी पहली डेट को स्पेशल और यादगार कैसे बनाएं. ऐसा क्या करें जिससे हमारा अच्छा इम्प्रैशन पड़े.

इन्हीं सब सवालों के जबाब के लिए हम आपको कुछ फर्स्ट डेट टिप्स (First Date Tips in Hindi) देने जा रहे हैं. यह टिप्स आपकी पहली डेट को यादगार बनाने में जरूर मदद करेंगी.

यह फर्स्ट डेट टिप्स बहुत से लोगों द्वारा आजमाई गयीं है और लगभग सभी को इन टिप्स से फायदा हुआ है.

First Date Tips for Guys and Girls

तो चलिए जानते हैं वो तरीके जो आपकी पहली डेट को स्पेशल और यादगार बनाएंगे.

1. सही जगह चुनें

अगर आपने अपनी पहली डेट के लिए कोई गलत जगह चुन ली तो यकीन मानिये आपका डेटिंग का अनुभव पूरा खराब हो जायेगा.

आपका पार्टनर ही नहीं बल्कि आप खुद भी ऐसी जगह से भागने की कोशिश करेंगे जहाँ आप दोनों कम्फ़र्टेबल ही न हों.

तो डेट पर जाने से सबसे पहले सही जगह का चुनना बहुत ही जरूरी हैं. आप ऐसी जगह चुनें जहा आप दोनों को कोई भी परेशान न करे. ऐसी जगह जहां आप दोनों आसानी से आ सकें, और जहां आप दोनों कम्फर्टेबल हों.

आप किसी पार्क, झील जैसे कुछ रोमांटिक जगह चुन सकते हैं. किसी रेस्तरां में जाना भी एक बढ़िया विकल्प है.

2. एकांत जगह रहती है सबसे बेहतर

first date tips for couple

अगर आप भीड़-भाड़ या शोर-शराबे वाली जगह पर डेट के लिए जाते हैं तो आप खुल कर एक दूसरे से बात नहीं कर पाएंगे. यकीन मानिये ऐसे में आप सिर्फ अपना समय बर्बाद करेंगे.

ऐसी जगह पर कुछ लोग कपल को ऐसे घूरते हैं जैसे उन्होंने कभी लड़का लड़की एक साथ देखें ही न हो. ऐसे माहौल में, आप और आपका पार्टनर बहुत अजीब महसूस करेंगे, और ये सब आपके डेटिंग के अनुभव को खराब कर देगा.

इसलिए पहली डेट के लिए हमेशा सही और एकांत जगह चुनें जहाँ आप बिना किसी परेशानी से बातें कर सकें.

3. आत्मविश्वास दिखाएं और घबराएं नहीं

जब भी आप अपने पार्टनर के साथ बैठे हों, तो आत्मविश्वास के साथ बात करें. हम ऐसे लोगों को जानते हैं जो डेट पर तो जाते हैं, लेकिन बात करने में घबराते हैं.

ऐसे में उनकी आवाज लड़खड़ा जाती है और वह हकलाकर, या डर डर कर बात करते हैं.

इस तरीके से बात करना आपमें आत्मविश्वास की कमी को दर्शाता हैं, और यह चीज़ बहुत सी लड़कियों को पसंद नहीं आती.

एक बात सोचिये की वहां आपकी बात सुनने वाला कोई तीसरा पर्सन नहीं हैं. वहां सिर्फ आप दोनों है. आपका पार्टनर किसी तीसरे व्यक्ति से बात करने नहीं आया. वह वहां आपके लिए आया है.

यह बात लड़कियों पर भी लागू होती हैं. कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो शर्मा जाती हैं और बात ही नहीं करती. ऐसे में आपके पार्टनर को अजीब लग सकता हैं. उसके दिमाग में यह बात आ सकती है की वह आपसे बात कर रहा हैं और आप उसकी बात का जबाब ही नहीं दे रहे.

इससे आपकी पहली डेट पूरी तरह खराब हो जाएगी. तो हमेशा बिना घबराये, आत्मविश्वास के साथ बात करें.

4. लड़की की तारीफ करें

लड़कियों को तारीफ पसंद होती है, तो आप भी लड़की की तारीफ करने की कोशिश करें. आप उसकी सुंदरता, उसकी आँखें, उसकी आवाज़, उसके बाल, उसके कपडे, यहाँ तक कि उसके हाथ आदि की तारीफ कर सकते हैं. इन छोटी छोटी बातों से लड़की खुद को स्पेशल महसूस करेगी.

इससे लड़की को लगेगा की आप उसकी छोटी छोटी बातों पर भी ध्यान दे रहे हैं, जो की एक अच्छी बात होती हैं.

लेकिन,

इसका मतलब यह नहीं हैं की आप बढ़ा चढ़ा कर उसकी तारीफ करने लग जाएँ. ध्यान रखें की झूठी तारीफ बिलकुल न करें, क्यूंकि ऐसा करने पर लड़की को पता चल जायेगा की आप सिर्फ फ़्लर्ट कर रहे हैं.

तो ध्यान रखें की लड़की की तारीफ करें लेकिन बढ़ा चढ़ा कर नहीं.

5. अपनाएं बात करने का सही तरीका

आपके बात करने का तरीका आपकी पहली डेट को स्पेशल भी बना सकता है और खराब भी कर सकता है.

बहुत से लोगों को जल्दी गुस्सा आ जाता हैं. कुछ लोगों का स्वभाव ही ऐसा होता हैं की वो छोटी छोटी बातों पर तंग हो जाते हैं और गुस्से में बात करने लग जाते हैं. ध्यान रखें आप ऐसा बिलकुल भी न करें. आप अपनी पहली डेट पर आएं हैं किसी जंग पर नहीं.

यह बात लड़कियों पर भी लागू होती हैं. कुछ लड़किया भी बहुत जल्दी गुस्सा कर लेती हैं या बुरा मान जाती हैं. अपनी पहली डेट पर इस सब चीज़ो से बचें और प्यार से बात करें.

6. हंसी मजाक करें

अगर आप हंसी मजाक कर रहे हैं, तो ताकिन मानिये इससे बेहतर और कुछ नहीं है. हंसी मजाक करने से सामने वाला इंसान आपसे इमोशनली अटैच होने लगता है. इससे आपकी पहली डेट जरूर स्पेशल बनेगी.

आपका हंसी-मजाक भरा स्वभाव आपके पार्टनर को यह बताएगा की आप एक खुश रहने वाले इंसान हैं और ऐसे इंसान सभी को पसंद आते हैं. तो आप भी जब अपनी पहली डेट पर जाएँ तो आपने पार्टनर को हंसाएं.

लेकिन ध्यान रखें की हंसी मजाक के चक्कर में आप किसी की भवनाओं को ठेस न पहुचायें. मजाक करना और मजाक उड़ाना, इसके अंतर को समझें. आपको मजाक करना है न की मजाक उड़ाना है.

7. आपने पार्टनर को स्पेशल महसूस करवाएं

आपकी पहली डेट स्पेशल तभी बनेगी अगर आप सामने वाले को स्पेशल महसूस करवाएंगे. इससे आपका पार्टनर खुद को बहुत ज्यादा स्पेशल महसूस करेगा.

इसके लिए आप उसे कोई अच्छा और प्यारा सा गिफ्ट दे सकते हैं, किसी रोमांटिक जगह पर ले जा सकते हैं, या कोई अन्य सरप्राइज दे सकते हैं.

हम यह नहीं कह रहा की आपका गिफ्ट महंगा होना चाहिए. आप कोई भी अच्छा और सस्ता सा गिफ्ट दे सकते हैं. आपका गिफ्ट महंगा नहीं बल्कि प्यारा होना चाहिए.

इससे आपके पार्टनर को लगेगा की वह आपके लिए स्पेशल हैं और आप सच में ही उनके साथ रहना चाहते हैं.

8. इधर उधर घूमें

walk around, dating tips in hindi

यकीन मानिये, अगर आप बहुत ज्यादा देर एक ही जगह पर बैठे रहेंगे तो आप बोर हो जायेंगे.

किसी को भी ज्यादा देर तक एक ही जगह पर बैठे रहना पसंद नहीं होता.

ऐसा भी हो सकता हैं की आपके पास बात करने के लिए कोई टॉपिक ही न बचे. ऐसे में बेहतर हैं की आप थोड़ा बहुत इधर उधर घूमना शुरू कर दें.

जब आप घूमना शुरू करेंगे तो आप कुछ नयीं चीज़ें देखेंगे, और आपके दिमाग में नई नई बातें आएगी. इसकी वजह से आप अपने पार्टनर से बातचीत करते रहेंगे और आपका पार्टनर बोर नहीं होगा.

अगर आपको लगे की आप बोर हो रहें हैं तो आप किसी अच्छे से रेस्ट्रॉन्ट में खाना खाने भी जा सकते हैं.

9. गले लग कर अलविदा कहें

यह एक ऑप्शनल चीज़ हैं. अगर हो सके तो जब आप डेट के बाद वापिस आपने घर जाएँ, तो एक दूसरे को गले लग कर अलविदा कहें.

हम यहां एक नार्मल तरीके से गले लगने की बात कर रहे हैं. इससे आपके पार्टनर को लगेगा की आपको उनके साथ समय बिता कर बहुत अच्छा लगा, और आप फिर से उनके साथ समय बिताना पसंद करेंगे.

लेकिन,

गले सिर्फ तभी लगें अगर आपका पार्टनर भी आपके साथ कम्फ़र्टेबल हो. गले लगने के लिए कोई जबरदस्ती न करें, क्यूंकि यह आपके बने बनाये काम को बिगड़ देगा.

अगर हो सके तो गले लगने से पहले अपने पार्टनर से पूछकर उनकी परमिशन ले लें.

यकीन मानिये अगर आप सिर्फ इन्ही टिप्स (First Date Tips in Hindi) को फॉलो करते हैं तो आपकी पहली डेट जरूर स्पेशल बनेगी.

लेकिन कईं बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनसे हमारी पहली डेट पूरी तरह बर्बाद हो जाती हैं. इन चीज़ों को जानना भी बहुत ज्यादा जरूरी है.

तो आखिर वह क्या चीज़ें हैं जो आपको पहली डेट पर बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए? आईये जानते हैं.

पहली डेट पर भूलकर भी न करें यह चीज़ें- First Date Tips

जहाँ तक हो सके, अपनी पहली डेट पर इन चीज़ों को बिलकुल भी न करें.

1. देरी से न पहुंचे

इंतज़ार करना किसी को भी पसंद नहीं होता, और शायद आपको भी लंबे समय तक इंतज़ार करना पसंद नहीं होगा.

अगर आप पहली डेट पर बहुत देर से जाते हैं तो आपके पार्टनर का मूड आपसे मिलने के पहले ही खराब हो जायेगा. ऐसे में आपकी पहली डेट कभी भी रोमांटिक नहीं बन सकती.

बहुत से लोगों को हर काम के लिए देर से जाने की आदत होती हैं. अगर आप अपनी पहली डेट पर ही देर से जायेंगे, तो आप बिना मिले ही डेट को खराब देंगे.

हाँ, यह हो सकता हैं की आप घर से समय पर निकले हों और किसी वजह से आप लेट हो जाएँ. लेकिन जहां तक हो सके, समय पर पहुंचने की कोशिश करें.

2. मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल न करें

आजकल लोग खाने के बिना रह सकते हैं, लेकिन फ़ोन के बिना नहीं. कईं लोग बिना बात के ही कईं कईं घंटो तक फ़ोन चलाते रहते हैं.

अगर आपको भी ऐसी आदत हैं, तब भी आप अपनी पहली डेट पर ऐसा बिलकुल भी न करें. जितना जरूरी हो, बस उतना ही फ़ोन को इस्तेमाल करें और अपनी जेब में डाल लें.

अगर आप बहुत ज्यादा फ़ोन का इस्तेमाल करते रहेंगे तो आप अपने पार्टनर की बात न अच्छे से सुन पाएंगे, और न ही उसका अच्छे से जबाब दे पाएंगे.

ऐसे में आपके पार्टनर को लगेगा की आप उन्हें इग्नोर कर रहें हैं. अगर डेट पर जा कर भी आप अपने मोबाइल में ही घुसे रहेंगे तो उस डेट पर जाने का फायदा ही क्या?

तो ध्यान रखें की पहली डेट पर आप आपने फ़ोन का कम से कम इस्तेमाल करें.

3. ड्रिंक या स्मोक न करें

कुछ लड़कों की आदत होती हैं की स्मोकिंग किये बिना उनका काम ही नहीं चलता. उन्हें हर थोड़ी थोड़ी देर बाद स्मोक करने की बुरी आदत होती हैं.

अगर आप भी ऐसी किसी आदत में पड़ गए हैं तो उसे छोड़ दे. इसके साथ साथ ड्रिंक करके भी डेट पर न जाएँ.

अगर आप स्मोक या ड्रिंक करके अपनी पहली डेट पर जाते हैं तो इसकी बदबू से लड़की का मूड पूरी तरह से खराब हो जायेगा. ऐसे में डेट स्पेशल तो नहीं बनेगी, लेकिन पूरी तरह से खराब जरूर हो जाएगी.

dating tips, first date tips in hindi

4. मूवी देखने न जाएँ

बहुत से आर्टिकल में यह बताया जाता है की आपको पहली डेट पर मूवी देखने जाना चाहिए. लेकिन हमारे अनुसार आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए.

क्यों? चलिए इसकी वजह जानते हैं.

हम डेट पर क्यों जाते हैं? ताकि हम साथ में समय बिताकर, एक दूसरे को अच्छे से जान सकें.

अब मान लीजिये आप मूवी देखने चले जाते हैं. ऐसे में आपके 3 घंटे आराम से मूवी में चले जायेंगे. जाहिर सी बात है की मूवी देखते समय आप बात तो कर नहीं पाएंगे, और आपका अधिकतर समय तो मूवी देखने में ही निकल जायेगा.

इससे आपको एक दूसरे को अच्छे से जानने का ज्यादा समय नहीं मिलेगा.

वहीँ दूसरी और अगर आप वही तीन घंटे साथ में बिताते हैं, घूमते फिरते हैं, बातें करते हैं तो आप एक दूसरे को अच्छे से जान पाएंगे.

तो बेहतर हैं आप पहली डेट पर ज्यादातर समय आपस में बातचीत करते हुए एक दूसरे को जानने में बिताएं.

मूवी आप किसी और दिन देखने जा सकते हैं.

5. पुरानी गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड के बारे में ज्यादा बात न करें

कईं लोगों को आदत होती हैं अपने पुराने बॉयफ्रैंड या गर्लफ्रेंड को लेकर रोने धोने की. वह लोग पुरा समय अपने एक्स के बारे में ही बात करते रहते हैं.

अगर आप किसी के साथ पहली डेट पर आएं हैं तो इस बात का कोई तुक नहीं बनता की आप अपने एक्स के बारे में ही बात करते जाएँ.

आप जिसके साथ डेट पर आएं हैं, वह वहां आपसे मिलने आया हैं न की आपकी पुरानी कहानियां सुनने. तो बेहतर हैं आप अपने प्रेजेंट और फ्यूचर की बात करें.

6. ओवरस्मार्ट न बनें

कुछ लोगों को आदत होती हैं बहुत ज्यादा चालक बनने की, और बातें बढ़ा चढ़ा कर करने की.

ऐसे लोग अपने आप को किसी से भी कम नहीं मानते, और खुद को ही सबसे ऊपर मानते हैं. इसके साथ साथ ऐसे लोग दूसरों से बहुत ज्यादा जलते हैं.

ध्यान रखिये आपका ऐसा स्वभाव आपके डेटिंग के अनुभव को बर्बाद कर सकता हैं. किसी को भी ऐसा स्वभाव पसंद नहीं होता. इसलिए बेहतर हैं की आप बढ़ा चढ़ा कर बातें न करें.

पढ़ें लड़की को होंठो पर किस्स करने के फायदे

तो यह कुछ ऐसी चीज़ें थी जो आपको अपनी पहली डेट पर बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए.

इन सब चीज़ों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं. क्यूंकि यह सब चीज़ें आपकी पहली डेट पर बहुत प्रभाव डालती हैं.

तो यह थे कुछ फर्स्ट डेट टिप्स (First Date Tips in Hindi), जो आपकी पहली डेट को स्पेशल बनाने में बहुत ज्यादा मदद करेंगे.

FAQs on First Date Tips in Hindi

क्या पहली डेट पर किस्स करना ठीक हैं?

यह आपके पार्टनर पर निर्भर करता हैं. अगर आपको लगता हैं आपका पार्टनर आपके साथ पूरी तरह से कम्फर्टेबल हैं तो आप उसे किस्स कर सकते हैं.

लेकिन, किस्स करने से पहले बेहतर होगा की आप अपने पार्टनर से पूछ लें.

अगर आपका पार्टनर आपको अच्छी तरह से जानने के लिए थोड़ा और समय मांगता हैं, या आपको लगता हैं की आपका पार्टनर अभी तक आपके साथ पूरी तरह से कम्फर्टेबल नहीं हैं, तो ऐसे में किस्स करना बिलकुल भी ठीक नहीं रहेगा.

पहली डेट पर आपको क्या नहीं करना चाहिए?

1. देरी से न पहुंचे
2. मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल न करें
3. स्मोक न करें
4. पुरानी गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड के बारे में ज्यादा बात न करें
5. ओवरस्मार्ट न बनें

आपको पहली डेट पर कैसे बर्ताव करना चाहिए?

1. घबराएं नहीं
2. अपने पार्टनर से अच्छे से बात करें
3. फ़ोन को दूर रखें
4. हंसी मजाक करें
5. अपने पार्टनर से सवाल पूछते रहें

क्या आपको पहली डेट के बाद लड़की को मैसेज करना चाहिए?

जी हाँ, आप पहली डेट के बाद लड़की को मैसेज करके यह बता सकते हैं की आपको उनके साथ बिताया हुआ समय कैसा लगा.

आप यह भी बता सकते हैं की आप फिर से उनके साथ समय बिताना पसंद करेंगे.

यह भी पढ़ें: प्यार क्या है? जानिए प्यार का असली मतलब

आप इन तरीको को आजमा कर जरूर देखें. इन तरीको से आपकी पहली डेट जरूर स्पेशल बनेगी.

अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं.

हमें उम्मीद हैं की आपको यह फर्स्ट डेट टिप्स (First Date Tips in Hindi) जरूर पसंद आयी होंगी. अगर हाँ, तो आप इन्हे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.


Are you single and looking for love? Explore the best and most reputed dating sites for genuine connections.

Best Dating SitesReasons to Try
Zoosk DatingRenowned for serious dating
Match.comBest for finding love
JDate USThe best Jewish dating site
eHarmonyBest dating site to find real love
Christian MingleBest for finding Christan singles
Silver Singles USThe best dating site for those above 50


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *